राहगीरी कार्यक्रम में शहरवासियों ने की जमकर मस्ती, मतदान के लिए भी हुए जागरूक

Rohit Sharma/ Rahul Kumar Jha

Galgotias Ad

नोएडा के शहरवासियों ने आज राहगीरी कार्यक्रम में जमकर मस्ती की। नोएडा के 74 , 76 77 और सेवन एक्स में आज सुबह 7 से 10 बजे तक लोगों ने राहगीरी कार्यक्रम में हिस्सा लिया । राहगीरी कार्यक्रम में योगा के साथ-साथ, जुंबा, फुटबॉल , स्केटिंग , पेंटिंग , फुटबॉल सहित अन्य खेलों का भी लोगों ने आनंद लिया।



नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने इस कार्यक्रम के जरिए मतदाताओ को जागरूक किया , जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके ।

साथ ही उन्होंने कहा कि खुली एवं साफ सुथरी हवा हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। इसके लिए हर व्यक्ति को स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने में अपने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

वही राहगीरी के कार्यक्रम को लेकर नोएडा के निवासियों का कहना है की यह कार्यक्रम काफी अच्छा है | ये कार्यक्रम हर रविवार को इस सेक्टरों में होना चाहिए | नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कार्यक्रम किया गया , जो काफी सराहनीय है | इस कार्यक्रम में मतदान के लिए भी लोगों को जागरूक भी किया गया है |

खासबात यह है की राहगीरी का कार्यक्रम पहले नोएडा के सेक्टर 18 में किया जाता था , लेकिन इस बार सेक्टर 74 , 76 ,77 और सेवन एक्स के निवासियों की माँग थी की इस सेक्टर में राहगीरी का कार्यक्रम होना चाहिए | जिसको लेकर आज नोएडा प्राधिकरण के द्वारा यहाँ राहगीरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.