नोएडा : सुबह टहलने निकले व्यक्ति का मौत से हुआ सामना, बदमाशों ने मारी गोली

Abhishek Sharma

लॉकडाउन के दौरान भी जिला गौतमबुद्धनगर में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वो किसी को भी सरेराह गोली मारकर आराम से निकल जाते हैं।

ऐसा ही हुआ जिले के गढ़ी गांव में, जहां मॉर्निंग वॉक करने निकले एक शख्स को बदमाश ने सरेराह गोली मारी और वहां से फरार हो गया। जिस व्यक्ति को गोली का शिकार होना पड़ा है, उसका नाम सुखपाल यादव है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे सुखपाल सैर के लिए निकले थे। गढ़ी गोलचक्कर से एफएनजी रोड पर टहलते वक्त किसी अज्ञात बदमाश ने आकर उन्हें गोली मार दी।

हमले में जख्मी हुए सुखपाल यादव को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। उनका इलाज नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों के मुताबिक अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए और मामले की जांच-पड़ताल जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.