नोएडा : दवाई बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण, भारी मात्रा में मौजूद था कैमिकल
ABHISHEK SHARMA
नोएडा के सेक्टर 59 स्थित एक दवाई बनाने वाली कंपनी में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम को जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुट गयी।
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। दरअसल, नोएडा के सेक्टर 59 स्थित c-26 में आरएनडी रिसर्च सेंटर कंपनी है, बुधवार को कंपनी में अचानक आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलने पर कंपनी में अफरा-तफरी मच गई। कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारियों को सफलता नहीं मिली। जिसके बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गयी। भीषण आग को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी में भारी मात्रा में केमिकल मौजूद था।