जल्द सीसीटीवी युक्त होंगे रेलवे स्टेशन-कोच, पीयूष गोयल ने यात्री सुरक्षा को बताया मुख्य प्राथमिकता

Lokesh Goswami New Delhi :

वह दिन अब दूर नहीं जब देश की सभी रेलगाड़ियों के हरेक डिब्बे में आपको सीसीटीवी कैमरे लगे हुए मिलेंगे | इसके अलावा सीसीटीवी स्टेशनों पर भी दिखेंगे. सरकार की योजना है कि टीटीई और रेलवे पुलिस फोर्स को ड्यूटी के वक्त प्रॉपर यूनिफॉर्म में रहना होगा | रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज यह बातें प्रेस वार्ता करते हुए बताया | साथ ही 700 रेल की स्पीड बड़ाई जाएगी जिससे यात्री सही समय पर पहुँच सके |

पीयूष गोयल का कहना है कि आरपीएफ और टीटीई को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहना होगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे| रेलवे मिनिस्टर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सूची में यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है. इसी के तहत रेल के कोचों में और रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी इंस्टॉल किए जाएंगे | वही रेलवे कर्मिचारियों की सुरक्षा पर बेहद ध्यान दिया जाएगा |

साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने के पैकेटों पर मात्रा और इसे आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के बारे में विवरण दिया जाए | रेलवे ने खान-पान सेवा को सुधारने की लगातार कोशिशों के तहत यह कदम उठाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.