नए साल पर पीएम मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपये

TEN NEWS NETWORK

NEW DELHI (01/01/2022): देश में चुनावी मौसक के बीच पीएम मोदी ने आज देशभर के किसानों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की। साथ ही PM मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. इस मौके पर केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

आपको बतादें कि किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपये 3 किस्तों में भेजे जाते हैं। हर 4 महीने में 2000 रुपये की किस्त आती है। पीएम किसान निधि के तहत पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में पहुंचती है। तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

आपको बतादें कि पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है। इसे सरकार चार बार में दो-दो हजार रुपये की किस्त करके भेजती है। इन पैसों को मोदी सरकार सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.