प्रधानमंत्री इसी माह में कर सकते हैं सांस्कृतिक भवन एवं मेट्रो का उद्घाटन।
Abhishek Sharma
Greater Noida (08/12/18) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर के आसपास ग्रेनो से नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो और नॉलेज पार्क में सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन कर सकते हैं।
उनकी सभा के लिए नॉलेज पार्क में एक्सपो मार्ट के पास मैदान को चिह्नित किया गया है, हालांकि ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी विकल्प दिया गया है। इस स्थान को अधिक सुरक्षित माना जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने शुक्रवार को मेट्रो के काम का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि मेट्रो और अन्य विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए 25 दिसंबर को पीएम मोदी का कार्यक्रम मिलने की उम्मीद है।
इसके लिए स्थान चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
एक्सपो मार्ट में हेलीपैड भी मौजूद है जिसकी वजह से उसके चुने जाने की आशंका है।
प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा है।
वहीं संभावित कार्यक्रम को देखते हुए आसपास की सड़कें दुरुस्त की जा रही हैं।
सेंट्रल वर्ज और फुटपाथ को चमकाया जा रहा है। संस्कृति भवन को भी पूरा करने की कोशिश ज़ोरों से चल रही है।