केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अंतिम विदाई , पीएम , राष्ट्रपति , रक्षामंत्री , केंद्रीय मंत्रियों समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रंद्धाजलि  

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की खबर सामने आते ही तमाम राजनेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रंद्धांजलि अर्पित की | रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली के 12 जनपथ स्थित उनके आवास पर लाया गया |

 

पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई अन्य दिग्गज नेताओं ने आवास पर पहुंचकर रामविलास पासवान को श्रंद्धाजलि दी | भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी |

आपको बता दे कि राम विलास पासवान के पटना में होने वाले अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूरी कैबिनेट की तरफ से मौजूद रहेंगे. राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर के साथ वायुसेना विशेष विमान से उनके परिवार के सदस्यों के साथ रविशंकर प्रसाद भी दोपहर 2 बजे पटना जाएंगे. जहा कल सुबह 10 गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा |

पीएम मोदी ने अपना दुख शेयर करते हुए ट्वीट किया, “मैं शब्दों से परे दुखी हूं. हमारे राष्ट्र में अब एक ऐसा शून्य है जो शायद कभी नहीं भरेगा. रामविलास पासवान जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और ऐसे व्यक्ति को खो दिया है, जो हर गरीब की गरिमापूर्ण जिंदगी की सुनिश्चित करने के लिए बेहद उत्सुक था |

गिरिराज सिंह ने शोक जताते हुए कहा कि रामविलास जी का हम सब को यूं छोड़कर जाना बहुत ही दुखदाई है। वह लाखों लोगों की उम्मीद की किरण बन वर्षों तक लोगों की सेवा करते रहे। ऐसे सामाजिक योद्धा का देहांत भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दें।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पासवान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘आज मैं याद करना चाहता हूं 1977 में जब आपातकाल के बाद लोकसभा का चुनाव हुआ था, तब रामविलास पासवान जी 5 लाख से अधिक वोटों से जीते थे, उनको मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि है। देश ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया।’

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली के आवास पर है। दिल्ली आवास पर उनका पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके चाहने वाले समेत लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । लोगों को कहना है कि रामविलास पासवान गरीबों के मसिहया है । उन्होंने देश के हित मे बहुत काम किया है । खासबात यह है कि ये सेकड़ो की तादात में लोग इंदौर , बिहार समेत अन्य राज्यों से आए है ।

केंद्रीय मंत्री व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि रामविलास पासवान आधुनिक भारतीय राजनीति में सामाजिक न्याय के पुरोधा, शोषित- वंचितों के उत्थान के लिए कर्मठता के साथ कार्य करने वाले वरिष्ठ राजनेता थे । अंतिम दर्शन का भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि रामविलास पासवान का लोकसभा में मेरे साथ स्नेह और आत्मीय व्यवहार रहा। मैं उनके आत्मकल्याणार्थ प्रभु से प्रार्थना करती हूं। पूरे परिवार को ईश्वर इस दुख को सहन करने का धैर्य व शक्ति दे। मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.