सलारपुर स्कूल हादसे में पुलिस ने किया 2 और लोगो को गिरफ्तार

Talib Khan / Rahul Kumar Jha

Noida, (20/12/2018): नोएडा के सलारपुर गांव में स्कूल की दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गयी थी वही कुछ बच्चे इसमें घायल हो गए थे।
इस मामले में नोएडा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी जिसमे कार्यवाही करते हुए 2 दिन पहले स्कूल के प्रिंसिपल संजीव झा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

वही स्कूल की जमीन के मालिक अमित भाटी का भी नाम एफआइआर में था।
जिसके बाद आज अमित भाटी ने पुलिस के आगे समर्पण किया है।

वही जेसीबी चालक को पोलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

दरअसल 17 दिसंबर को नोएडा के सलारपुर में स्थित के.एम.पब्लिक स्कूल की दीवार गिरने से दो बच्चों की हो गयी थी मौत। हादसे के बाद 6 लोगों के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज।
के.एम. पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है वही 3 लोगों की अभी बाकी है गिरफ्तारी।

एस पी सिटी नॉएडा, सुधा सिंह, ने बताया की “आज स्कूल के ज़मीं के मालिक अमित भाटी ने अपने आप को पुलिस के सामने सरेंडर करदिया है और एक जे सी बी चालाक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है”। बाकि 3 लोगो की पुलिस तलाश क्र रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.