एंटी एक्सटार्शन टीम और ईकोटेक-1 पुलिस ने अनिल दुजाना गेंग का शॉर्प शूटर व 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

आज ग्रेटर नोएडा की एंटी एक्सटार्शन टीम और ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने कल रात अनिल दुजाना गेंग के शॉर्प शूटर 5 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है । जीबीयू के रास्ते बाइक से दनकौर जा रहे शार्प शूटर की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेर कर दबोच लिया। आरोपी दनकौर के व्यापारी मनमोहन सिंह सहित दो मर्डर कर चुका है। अब तक मामलों में 12 बार जेल जा चुका है। आरोपी से एक अंग्रेजी पिस्टल, 5 कारतूस और बाइक बरामद कि है । पुलिस ने शार्प शूटर को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया है ।एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि दनकौर कोतवाली एरिया के बागपुर निवासी पवन कुमार उर्फ पवन गुर्जर पुत्र सुरेश सिंह अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य है  । पवन ने 2011 अपने ही गांव के हरीश की चुनावी रंजिश में हत्या कर दी थी। पूछताछ में पवन ने बताया है कि पंचायत चुनाव में हरीश से सपोर्ट मांगा जा रहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। इसलिए उसकी हत्या कर दी। इस हत्या के बाद उसने अनिल दुजाना गैंग में शामिल हो गया और उसका सक्रिय सदस्य बन गया। एसपी ने बताया कि पवन हरियाणा से अवैध शराब लाकर ग्रेटर नोएडा में सप्लाई भी करता है। शराब तस्करी के आरोप में दनकौर और ईकोटेक-1 थाने में काफी रिपोर्ट भी दर्ज है। अनिल दुजाना के इशारे पर पवन ने साथियों के साथ मिलकर 2014 में दनकौर के व्यापारी मनमोहन सिंह की हत्या कि थी . इस हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने थाने में आग लगा दी थी और एक सप्ताह तक दनकौर बंद रहा था। एसपी ने बताया कि पवन तभी से वांक्षित चल रहा था। एसएसपी की तरफ से पवन पर 5 हजार का इनाम घोषित था और पिछले महीने ही एसएसपी ने 12 हजार रुपये का इनाम घोषित करने के लिए आईजी को संस्तुति भेजी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.