पुलिस भर्ती परीक्षा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Galgotias Ad

जनपद में 15 केन्द्रों पर संपन्न होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा केन्द्रों पर सुबह प्रश्न पत्र पहुंचेंगे। कोषागार कार्यालय में प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज संपन्न होगी। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया। जहां कुछ कमियां दिखी, उसे तत्काल दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। एडीएम संजय चैहान ने बताया कि जिने में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 55 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां करीब 31110 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। एडीएम ने बताया कि केन्द्र व्यवस्थापकों को पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रश्न पत्रों को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित कोषागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। इसे आज तकड़े अधिकारियों की मौजुदगी में निकाला जाएगा और परीक्षा केन्द्रों पर सील बंद लिफाफे में पहुंचाया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र समय से पहुंचा दिए जाएंगे। वहीं, परीक्षा को नकल विहिन संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। किसी भी परीक्षार्थी द्वारा इलेक्ट्राॅनिक उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। प्रवेश पत्र के साथ अपनी फोटो भी लानी होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.