ग्रेटर नोएडा : अचानक से गिरी पुलिस चौकी की छत, मुश्किल से बची पुलिसकर्मियों की जान
ABHISHEK SHARMA
गौतमबुद्ध नगर जिले की दादरी कोतवाली एरिया की कोट पुलिस चौकी का लिंटर भरभराकर गिर गया। मौके पर चौकी की आधी छत जमीन पर आ गिरी। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियोंं ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
नैशनल हाइवे स्थित कोट पुलिस चौकी दादरी कोतवाली के अंर्तगत आती है। जानकारी के अनुसार, देर रात अचानक लिंटर टूटकर गिरने लगा। देखते ही देखते चौकी आधी छत टूटकर नीचे गिर गई। जिससे देख चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों में आनन-फानन में भगदड़ मच गई।
आपको बता दें कि 19 जुलाई को आई मूसलधार बारिश के बाद कोट चौकी में लबालब पानी भर गया। इसी बीच चौकी में तैनात पुलिसकर्मी बाल्टियां भरकर पानी को बाहर निकालते हुए नजर आए थे।
कोट चौकी की बिल्डिंग काफी पुरानी है। फिलहाल एक सप्ताह पहले आई बारिश के साथ ही चौकी में बरसात का पानी घुस गया था। पानी भरने की वजह से पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी थीं।
दादरी कोतवाली प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि बिल्डिंग के निर्माण के लिए प्रपोजल विभागीय अधिकारियों को भेजा हुआ है।