गौरव चंदेल मर्डर: जांच के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित , सिर में लगी थी गोली 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा में गौरव चंदेल की लूट के बाद हत्या के मामले की जांच केलिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है | ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के फिफ्थ एवेन्यूगौर सिटी के निवासी चंदेल की हत्या के बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआकि उनके सिर में 2 गोली मारीगई थी |

चंदेलगुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे , मंगलवार कोहिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस लेन पर उनका शव मिला था | वहीं, उनकी कार और अन्य सामान भी गायबमिला |

पोस्टमार्टमरिपोर्ट के मुताबिक चंदेल के सिर में पीछे से गोली मारी गई थी, साथ ही शरीर पर भीचोट के निशान मिले थे |  अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने मैनेजर गौरव केसाथ मारपीट की और फिर उनकी गोली मारकर हत्या दी |

नोएडा केफेस 3 थानाक्षेत्र में हुए लूट व मर्डर के इस मामले में एसएसपी ने बिसरख एसएचओ से जबाब-तलबकिया , इसके बाद एसएचओ ने एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी | बीती रात साढ़े 12 बजे मृतक गौरव चंदेल की पत्नीप्रीति 4 साथियों केसाथ बिसरख थाने पहुंची थी |

उन्होंनेपुलिस को बताया कि रात 22:22 बजे आखिरी बार उनकी गौरव से बात हुई थी , इस दौरान गौरव चंदेल ने 10 मिनट में घर पहुंचने की बात कहकरफोन काट दिया था | इसके बाद जब उन्होंने दोबारा अपने पति को फोन किया तो कॉल रिसीवनहीं हुआ |

मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि सीमा विवाद के कारण पुलिसउन्हें चक्कर कटवाती रही और इधर गौरव चंदेल की मौत हो गई. इसके बाद परिजन और पड़ोसीथाना छोड़कर खुद ही चंदेल को खोजने निकले और सुबह सवा चार बजे उनका शव पाया |

उनका आरोपहै कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो चंदेल की जान बच जाती और वो अभीजिंदा होते , लेकिन पुलिस लगातार यही कहती रही कि यह एरिया मेरा नहीं है |  ऐसा कहकरकोई भी पुलिसकर्मी उनके साथ चलने को तैयार नहीं था |

हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद बिसरखपुलिस ने कंट्रोल रूम को गाड़ी ढूंढने की सूचना दी, साथ ही सर्विलांस की मदद से 3 बार उसकी लोकेशन निकाली गई |  जिसमें एक बार सदाउल्लापुर, दूसरी बार जलालपुर व तीसरी बारहिंडन नदी के आस पास की जानकारी मिली थी |
.तीनों बारपुलिस की टीम वहां गई और खोजबीन की।  बिसरख पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम और वॉट्सऐपग्रुप्स पर गाड़ी व मृतक की तस्वीर शेयर कर की गई थी, हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गईहै और हत्यारों की तलाश जारी है |

वही इस मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है की पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसके लिए टीम बना दी गई हैं। इन टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.