किसानों के समर्थन में उतरे अभिनेता प्रकाश राज

Ten Newe Network

Galgotias Ad

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं, लेकिन पुलिस बल द्वारा के लाठीचार्ज एवं आंसू गैस के गोले दागने के बाद से किसानों का मार्च हिंसात्मक होता जा रहा है,

इसे देख बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मैदान में उतर गए हैं, प्रकाश राज ने ट्वीट कर लिखा कि, ”सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई…आज के दिन मैं अपने देश के किसानों के साथ खड़ा हूं…” प्रकाश का यह ट्वीट जमकर वातरल हो रहा है, लोग इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अभिनेता प्रकाश राज ने सिलसिलेवार ढंग से ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र के नासिक में किसान मार्च का एक वीडियो शेयर किया, और साथ ही एक ट्वीट में पूछा कि क्या सरकार किसानों का ट्रैक्टर मार्च रोक सकती है?

बता दें कि कई जगह पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई है और किसानों का ट्रैकटर मार्च हिंसात्मक रूप लेता जा रहा है,

अक्षरधाम नोएडा मोड़ के पास किसानों और पुलिस बल के बीच झड़प की खबरें हैं, गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ डाले हैं, किसानों ने ट्रक समेत कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें अपने शिकार बना लिया है, मुबारका चौक पर भी हालात खराब बताई जा रही है, इसके साथ नांगलोई में भी पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए गए हैं वहां पुलिस ज़मीन पर बैठकर किसानो को रोक रही है, किसान लाल किले के परिसर में घुस गए हैं और ITO में भी तोड़ फोड़ हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.