सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पांडुरंग कदम ने सकारात्मकता से जुड़े अनुभवों को किया साझा । नेशनल लीडरशिप समिट

Ten News Network

New Delhi: डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में 23 अक्तूबर 2021 को एक शानदार नेशनल लीडरशिप समिट ऑन पोज़िटिविटी का आयोजन किया।

सकारात्मकता पर राष्ट्रीय नेतृत्व शिखर सम्मेलन में पुणे के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पांडुरंग कदम ने सकारात्मकता के प्रति अनुभवों का विस्तार रुप से बताया और कहा कि वह पहले दिन से ही ज्ञानेश्वर मुले के साथ सकारात्मकता से जुड़े हैं और ज्ञानेश्वर मुले को अपने जीवन में उपदेशक व गुरु मानते हैं वे आज भी डॉ मुले द्वारा बताए मार्ग पर चल रहे हैं साथ ही समित में सकारात्मकता बारे में बात करते हुए बताया कि जब आज से तीन साल पहले जो एक सकारात्मकता के बीज को बोया था वह आज सुरक्षित पेड़ के रूप में हमारे सामने हैं और यह निश्चित आने वाले कुछ सालों में एक वट वृक्ष बन जाएगा।

सकारात्मकता जीवन के लिए बहुत आवश्यक है और पूरी दुनिया को सकारात्मकता के मार्ग पर चलने की जरूरत है इसकी शुरुआत हमें पहले अपने आप से , घर परिवार व समाज से करनी होगी।

अन्त में सकारात्मकता को कैसे बढ़ावा दिया जाए के बारे में बताया कि हमें पहले छोटे छोटे विभागों , गांवों , कस्बों और जिलों में जाकर फिर अन्त में बड़े स्तर पर सकारात्मकता के महत्वों के बारे में जानकारी लोगो को देनी होगी।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.