WE PROMISE CLEAN ENVIRONMENT TO DELHI PEOPLE IF ELECTED IN MCD : SWARAJ INDIA

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

स्वराज इंडिया के इस म्युनिसिपल गवर्नेंस के विज़न डॉक्यूमेंट में पर्यावरण और स्वच्छता को सबसे अधिक महत्त्व दिया गया है। “साफ़ दिल – साफ़ दिल्ली” के इस एक्शन प्लान के केंद्र में तीन मुख्य एजेंडा है – कचरा-मुक्त दिल्ली, महामारी-मुक्त दिल्ली और प्रदूषण-मुक्त दिल्ली।
एमसीडी के लिए जारी स्वराज इंडिया के इस एक्शन प्लान में मुख्यतः निम्नलिखित कार्ययोजना है:
1. दिल्ली में बेहतर कचरा प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। जैविक कचरा, गीला कचरा, ठोस कचरा और प्लास्टिक पदार्थों वाले हानिकारक कचरे का अलग-अलग प्रबंधन किया जाएगा।
2. कचरे को एक जगह से दूसरे जगह पहुँचाने के बजाए स्थानीय स्तर पर उससे खाद बनाने को प्रोत्साहित किया जाएगा।
3. कचरा प्रबंधन की योजना में कचरा बीनने वाले और कबाडियों को भी शामिल किया जाएगा।
4. सफाई कर्मचारियों के काम करने की स्थिति में सुधार किया जाएगा। बेहतर उपकरण की व्यवस्था की जाएगी।
5. बारिश के पानी के निकासी की व्यवस्था होगी।
6. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से निपटने के लिए कंट्रोल सेल बनाया जाएगा।
7. कचरे को जलाने पर रोक लगेगी।
8. बड़ी सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग की व्यवस्था और छोटी सड़कों और गलियों की रात में सफाई की व्यवस्था होगी।
9. सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित ग्रेडेड एक्शन प्लान में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
10. यदि दिल्ली सरकार एमसीडी के सभी स्कूल लेना चाहती है तो उसमे सहयोग किया जाएगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक 100% ग्रांट के जरिए स्चूलों की दशा सुधारी जाएगी।
11. पार्किंग की सुविधाओं में बड़े स्तर पर सुधार किया जाएगा।
12. नगर निगम अपनी जिम्मेवारियों को सही से पूरा कर सके इसके लिए निगम की वित्तीय अवस्था में सुधार किया जाएगा। पार्किंग, विज्ञापन और टैक्स में उचित हिस्सेदारी के जरिए निगम के रेवेन्यू को बढाया जाएगा।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.