कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग दे रहे लैब टेक्नीशियन को नहीं मिल रही है सुविधाएं

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना के ख़िलाफ़ भारत की इस लड़ाई में वो सभी डॉक्टर सबसे पहले सारथी हैं, जिनके बूते इस जंग को हर भारतीय लड़ कर जीतना चाहता है |

आपको बता दे की डॉक्टर्स समेत एम्स के हों या मेदांता के या फिर गंगाराम अस्पताल के या फिर लखनऊ या पटना के या फिर किसी दूर-दराज़ इलाक़े के, सभी ज़ोर-शोर से अपने काम में लगे हैं |

लेकिन इन डॉक्टरों के साथ पैरा मेडिकल स्टॉफ़ जैसे नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि के काम को सराहा जा रहा है और डॉक्टर ख़ुद इनकी सराहना कर रहे हैं |

लॉकडाउन में लोग घरों में बैठे हैं, लेकिन वो आज भी पहले के मुकाबले ज्यादा घंटे काम कर रहे हैं | सभी डॉक्टरों समेत पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई है |

खासबात यह है की सिर्फ डॉक्टरों को ही राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सुविधा दी जा रही है , लेकिन नर्स, लैब टेक्नीशियन का ध्यान नहीं दिया जा रहा है , जिसके कारण नर्स और लैब टेक्नीशियन पर कोरोना वायरस का खतरा बना रहता है | हाल ही में नर्स और लैब टेक्नीशियन के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे है |

वही इस मामले में दिल्ली लैब स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव उदित शुक्ला ने बताया की कोरोना के ख़िलाफ़ भारत की इस लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण कार्य लैब टेक्नीशियन का होता है , क्योकि संक्रमित व्यक्ति का ब्लड टेस्ट के लिए लैब टेक्नीशियन विभाग के लोग लेते है , साथ ही उनके पर 100 प्रतिशत खतरा बना रहता है , फिर भी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है |

साथ ही उन्होंने कहा की सभी डॉक्टर्स को ही क्वाॅरंटीन किया जाता है , लेकिन लैब टेक्नीशियन विभाग के लोगों को घर भेज दिया जाता है , जिससे उनके परिवार पर भी कोरोना वायरस का खतरा बन जाता है | वही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है की लैब टेक्नीशियन विभाग के लोगों को पूरी सुविधा दी जाए , साथ ही डॉक्टर्स की तरह  लैब टेक्नीशियन विभाग के लोगों को भी क्वाॅरंटीन किया जाए |

Leave A Reply

Your email address will not be published.