भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर किया नोएडा प्राधिकरण का घेराव

ROHIT SHARMA

NOIDA : भारतीय किसान यूनियन भानू ने सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण दफ्तर का घेराव किया, इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण पर अलग-अलग आरोप लगाए। आपको बता दें कि बीते दिन गांव गिझोड़ में किसानों की भाकियू भानु के बैनर तले पंचायत हुई। पंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए। आज नोएड प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानो ने धरना प्रदर्शन किया। भानू के मेरठ मंडल के उपाध्यक्ष वेघराज गुर्जर ने प्राधिकरण पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ के भाकियू भानू ने करीब ढ़ाई साल से नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन चल रहा है।

4 अक्टूबर को प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल से वादा किया था कि किसानो की सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा वह गांव-गांव सर्वे कराकर सभी गतिविधियों का 2011 की बजट आबादी विनियमन के तहत निस्तारण किया जाएगा। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी सिर्फ वादाखिलाफी कर रहे हैं समस्या निपटाने के बजाए किसानों को ही निपटाने पर उतर आए हैं। झूठे मुकदमे, गुंडाएक्ट लगाकर व डराकर हमारी जमीन छीनने की जुगत में है। जिससे भाकियू भानु कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। व आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.