Protest by Lawyers outside Patiala house court to India Gate. Lawyers join Protest from Karkardooma & Rohini.

Video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=e2F1NZT-nRA&w=420&h=315]

video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=LbdRzFaTLdQ&w=420&h=315]

नई दिल्ली : वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट से इंडिया गेट तक मार्च निकाला। वकीलों ने हाथों में तिरंगा लिए मार्च निकाला। मार्च के दौरान वकील वंदे मातरम के नारे लगाते रहे। वहीं, देशविरोधी नारे लगाने वालों का पुतला भी फूंका। जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के बाद विवाद जारी है। दो दिन पहले जेएनयू के स्टूडेंट लीडर कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान वकीलों ने कोर्ट में हंगामा किया था। उन पर स्टूडेंट्स, जर्नलिस्ट्स को पीटने का भी आरोप है। इसके बाद बार काउन्सिल ने उन्हें नोटिस भेजा है। देशद्रोही के आरोपी स्टूडेंट लीडर कन्हैया कुमार की बेल पिटीशन पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर हम इस पर सुनवाई करते हैं, तो ऐसे मामलों की बाढ़ आ जाएगी। हालांकि, जजों ने माना कि पटियाला हाउस कोर्ट कॉम्प्लेक्स में हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए कन्हैया को हाईकोर्ट से बेल मांगनी चाहिए।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.