Protest March by Sikh Community Against CM Kejriwal & Congress Leader Jagdish Tyttler.

Video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=Zi5RqT8Az-4&w=420&h=315]

video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=GjyoLHdhtWU&w=420&h=315]

नई दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेसी नेता जगदीश का आज सिश समुदाय ने पुतला दहन किया गया। 1984 सिख कत्लेआम के पीडित परिवारों के सदस्यों ने बंगला साहिब से जन्तर मन्तर तक इन्साफ मार्च निकाला साथ ही इस मामले की सी.बी.आई से जांच की मांग की। केजरीवाल पर हमला करते हुए जी.के ने कहा पंजाब में जाकर सिखों के हमदर्द होने का नाटक करने वाले केजरीवाल इस बात से क्यो पीछे हट रहे है। केजरीवाल और टाईटलर की मुलाकात के बाद दिल्ली सरकार ने 1984 के इन्साफ के लिए जो एस.आई.टी की फाईल बनी हुई थी वह भी गुम करवाई।
जी.के. ने कहा केजरीवाल के साथियों के साथ लगातार सिख इतिहास और श्री अकाल तख्त साहिब पर विचारधारक रुप से किये जा रहे हमलों को भी बर्दाशत ना करने की आम आदमी पार्टी को चेतावनी दी। इस अवसर पर दिल्ली कमेटी व अकाली दल के पदाधिकारियो के साथ बडी सख्या में सिख संगत मौजूद थी।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.