*एक्वा लाइन मेट्रो की कनेक्टिविटी से लोग परेशान, सेक्टर-51 और 52 मेट्रो स्टेशन के बीच फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग*
Abhishek Sharma
वहीं इस मामले में सेक्टर 51 के महासचिव संजीव कुमार का कहना है कि एक्वा लाइन मेट्रो दिल्ली मेट्रो के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी नजदीक करने के लिए एक्वा लाइन मेट्रो के सेक्टर 51 को घुमाया गया था, ताकि और नजदीक आ सके। लेकिन उसके बावजूद भी दोनों मेट्रो स्टेशनों में अभी भी काफी फासला है और लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए प्राधिकरण और एनएमआरसी को जल्द ही कोई ना कोई कदम उठाना चाहिए या फिर दोनों मेट्रो स्टेशनों के बीच फुटओवर ब्रिज बनाया जाए। जिससे कि लोग स्टेशन के ऊपर से ही दूसरे स्टेशन पर पहुंच सकें।
सेक्टर 50 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विमल शर्मा का कहना है कि दोनों मेट्रो स्टेशनों के बीच खाली जगह पड़ी हुई है। प्राधिकरण उस जगह की नीलामी कर किसी बिल्डर को देने वाली थी। जो कि दोनों मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी के लिए स्काईवॉक का निर्माण कराएगा। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उनका कहना है कि नोएडा प्राधिकरण को जल्द से जल्द दोनों मेट्रो की कनेक्टिविटी के लिए फुटओवर ब्रिज बनाना चाहिए और उस पर चढ़ने के लिए लिफ्ट या स्वचालित सीढ़ियां बनाए। जिससे कि बुजुर्ग और महिलाओं को फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए किसी परेशानी का सामना न करना पडे।
इस बारे में नोएडा के समाजसेवी अमित गुप्ता का कहना है कि सबसे पहले नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो के लिए एक ही कार्ड होना चाहिए। उससे लोगों की समस्याओं का निस्तारण हो सकता है। और दूसरी बात एक्वा लाइन मेट्रो से सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने के लिए यात्रियों को करीब 20 मिनट का समय लग जाता है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए यहां पर जल्द से जल्द फुटओवर ब्रिज बनाया जाए।