पंजाबी पॉप सिंगर लिक्का ने सॉन्ग ‘काबिले ए तारीफ’ का किया प्रमोशन , दी अहम जानकारी

Ten News Network

नई दिल्ली :– पंजाबी पॉप सिंगर लिक्का का लेटेस्ट गाना ‘काबिले ए तारीफ’ रिलीज ही गया है, खासबात यह है कि इस गाने को मिलियन व्यू मिले , युवा समेत बजुर्ग भी इस गाने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है।

 

वही इस सॉन्ग का प्रमोशन करने के लिए पॉप सिंगर लिक्का आज दिल्ली पहुँची , उन्होंने इस गाने को लेकर मीडिया से रूबरू हुई। प्रमोशन के दौरान पॉप सिंगर लिक्का ने काबिले ए तारीफ गाने की कुछ लाइन भी सुनाई ।

पॉप सिंगर लिक्का ने कहा कि इस गाने की शूटिंग को लेकर कहा कि ये सारी शूटिंग शिमला में हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस गाने की शूटिंग को हमने 20 घण्टे के अंदर पूरा किया। ये गाना हिंदी-पंजाबी मिक्स है।

पॉप सिंगर लिक्का ने कहा कि ये सॉन्ग कोरोना महामारी से पहले होना था , लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस गाने की शूटिंग पूरी नही हो पाई थी , अब आखिर में इस गाने की शूटिंग को पूरा किया।

 

 

उन्होंने कहा कि इस गाने पर एक दिन के अंदर मिलियन व्यू आ चुके है , लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है। पंजाबी पॉप सिंगर लिक्का ने इस गाने के बारे में बताया , साथ ही इस गाने को लेकर दर्शकों से अपील की है कि इस गाने को जरूर सुने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.