राहुल-प्रियंका गांधी गिरफ्तार, राहुल ने पूछा क्या गलती है? पुलिस ने दिया यह जवाब

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाथरस जा रहे राहुल और प्रियंका को पुलिस ने रोका तो दोनों कार से उतर कर पैदल ही आगे बढ़ गए।

कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हे रोका और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले धक्का-मुक्की में राहुल जमीन पर गिर गए। पुलिस वालों ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल के हाथ में चोट लगी है।

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हे धक्का दिया, लाठीचार्ज किया, मुझे जमीन पर गिराया, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी, बीजेपी और आरएसएस के लोग ही चल सकते हैं। क्या सामान्य आदमी नहीं चल सकता? हमारी गाड़ियां रोकी गई थी, इसलिए हमने पैदल चलना शुरू किया। मैं गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलना चाहता हूं।

एक वीडियो मे राहुल ने पुलिस वाले से पूछा कि किस धारा में आप मुझे गिरफ्तार कर रहे हैं? जनता और मीडिया को बताइए पुलिस ने कहा कि वह सबको बता दिया जाएगा। आप ने धारा 188 का उल्लंघन किया है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.