नई दिल्ली :– पेगासस जासूसी मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए जासूसी मामले में न्यायिक जांच की मांग करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है।
राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस एक ऐसा हथियार है जिसे इजरायल की ओर से आतंकवादी के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए वर्गीकृत किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इसे हमारे खिलाफ राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया।
उन्होंने न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि यहां हर कुछ क्लासीफाइड है, हर फाइल क्लासीफाइड है , राफेल क्लासीफाइड है और यह भी क्लासीफाइड है।
राहुल गांधी ने कहा कि मेरा फोन टेप हो रहा है, यह मुझे मालूम है। इंटेलिजेंस के कई अधिकारियों ने यह बोला कि सर आपका फोन टेप हो रहा है। उन्होंने कहा मेरे दोस्तों को फोन करके बोला जाता है कि आप राहुल गांधी को यह बता दीजिए कि उन्होंने यह बात कही थी, मैं डरता नहीं हूं और मुझे इनसे फर्क नहीं पड़ता।
बता दे कि कांग्रेस ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर फोन की कथित जासूसी की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग को लेकर गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।