रेलवे बोर्ड मेंबर का आश्वासन मुजफ्फरनगर रेल हादसे में दोषियों पर होगी कड़ी करवाई
ROHIT SHARMA
NEW DELHI : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई | इस हादसे में 24लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से ज्यादा जख्मी हैं | दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पटरी से उतरे 13 कोच एक-दूसरे पर जा चढ़े | यहां तक कि एक कोच पास के मकान में और दूसरा कोच ट्रैक के किनारे स्थित तिलक राम इंटर कॉलेज कॉलेज में जा घुसा |
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही की वजह से मौत) का केस दर्ज किया गया है | वहीं इस हादसे को लेकर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पहली नजर में मिले सबूतों के आधार पर आज शाम तक जबावदेही तय करने के निर्देश दिए हैं |
रेलवे बोर्ड के मेंबर मोहम्मद जमशेद ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की शनिवार शाम को उत्कल एक्सप्रेस के 13डिब्बे पटरी से उतरे | राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ की मदद ली गई | सभी अधिकारी तुरंत साइट पर रवाना हुए. राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी घटनास्थल पहुंचे | रेल मंत्री भी नजर बनाए हुए हैं. करीब 20 की मौत और 92लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 22 गंभीर और 70 सामान्य रूप से घायल हैं | बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी मदद की | उन्होंने कहा कि 10 बजे तक रेलवे ट्रैक बहाल होने की उम्मीद है. जो भी घटना हुई कमिश्नर रेलवे सेफ्टी, उत्तरी मंडल कल से उसकी जांच करेंगे |
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो मरम्मत का काम चल रहा था | उस समय जो कॉशन लेना चाहिए था, वो नहीं लिया गया | शुरुआती जांच में जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी | शाम तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी. इसके अलावा आईपीसी की धारा 304A के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है | हादसे से जुड़ा गेटमैन और एक रेलवे कर्मचारी का ऑडियो सामने आने पर मोहम्मद जमशेद ने कहा कि इसकी जांच होगी |