धोनी के पदम अवॉर्ड के नॉमिनेशन पर देखें क्या बोला राजीव शुक्ला ने

Lokesh Goswami New Delhi :

राजीव शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट में धोनी का जो योगदान है। केवल भारत को जिताने में संकट कारी पस्थितियों में जिस तरह उन्होंने मैच जिताए है आज भी उनके अंदर वह क्षमता है आज भी पिच के लिए फिट है

आज भी धोनी मैच खेल सकते है उनको भारतीय क्रिकेट में योगदान को देखते हुए मैं पूरी तरह सहमत हूं।
साथ ही राजीव शुक्ला ने कहा की धोनी अपने आप में अतुल्य है।इस दृष्टि से उन्हें पदम् भूषण दिया जाता है तो मुझे लगता है कि एक अतुल्य इंसान को पदम् भूषण दिया जा रहा है। विशेष योगदान के लिए पद्म सम्मान के लिए धोनी को नामित किया गया है। धोनी की कप्तानी में देश को दो विश्वकप में जीत मिली। धोनी ने 302 वन डे में 9737 रन बनाए हैं। 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं। इसके अलावा धोनी ने 78 टी-20 मैचों में 1212 रन बनाए हैं। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 16 शतक लगाए हैं। टेस्ट में 6 त‌था वन डे में 10 शतक बनाए हैं।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.