Big Breaking : राज्यसभा सभापति ने की बड़ी कार्यवाही , डेरेक-संजय सिंह समेत 8 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बड़ी कार्यवाही की , उन्होंने आठ सांसदों को बचे हुए सत्र के लिए निलंबित कर दिया है | दरअसल राज्यसभा में कल कृषि बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने जमकर हंगामा किया था , जिसको लेकर आज बड़ी कार्यवाही की गई |
सभापति ने आज सदन की कार्यवाही के दौरान कहा कि कल का दिन राज्यसभा के लिए बहुत खराब दिन था. कुछ सदस्य सदन के वेल तक आ गए. उपसभापति के साथ धक्कामुक्की की गई. कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका. माइक को तोड़ दिया. रूल बुक को फेंका गया. सभापति ने कहा कि इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं. उपसभापति को धमकी दी गई. उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई |
आपको बता दे कि घटना से आहत सभापति ने विपक्षी दलों के 8 सांसदों को निलंबति कर दिया. निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, सैयद नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.