RAM NAIK GOVERNER OF UP INAUGURAL ADDRESS OF GLOBAL EXHIBITION ON SERVICES @gesdelhi

NOIDA ROHIT SHARMA

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट मे आज ग्लोबल एक्जीबीशन आन सर्विसेज का आगाज किया..इस कार्यक्रम का उदघाटन महामहीम राष्ट्रपती प्रणव मुखर्जी ने किया..प्रदेश सरकार की तरफ से मन्त्री शाहीद मंजुर ने राष्ट्रपती का स्वागत किया..कार्यक्रम केन्द्रीय मन्त्री रवि शंकर,महेश शर्मा,निर्मला सीतारमण मौजुद थी..साथ ही गवर्नर राम नाईक मौजुद रहे ये कार्यक्रम 21 से 23 अप्रैल तक चलेगा…कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम नाईक ने नोएडा का युपी के विकास का विंडो कहा गवर्नर ने कहा की युपी जैसा प्रदेश कही नही है पुरे देश मे सबसे ज्यादा लेबर स्किल युपी के पास है लेकिन उसकी ब्राांडिग नही होती..वो खुद महाराष्ट्र के है लेकिन युपी से अच्छा प्रदेश कोई नही है..साथ ही काल ड्राप पर राम नाईक ने कहा की कंपनियो को गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए..इस कार्यक्रम मे 77 देश शिरकत कर रहे है जो की अपने देशो को इन्डस्ट्री को भारत मे प्रदर्शित करेगे..महामहीम राष्ट्रपती ने कहा की भारत मौजुदा समय मे इन्डस्ट्री के सबसे बेहतर देश है दुनिया के लोगो भारत के तरफ आकर्षित हो रहे है लिहाजा भारत के इन्डस्ट्रीलिस्ट भारत के विकास मे एक अहम योगदान दे रहे है…भारत के अंदर ये दुसरी बार ग्लोबल एक्जीबीशन आन सर्विसेज की प्रदर्शनी लग रही है कल से विधिवत ये प्रदर्शनी शुरु हो जाएगी..जिसमे 18 से ज्यादा स्टेट और 800 विदेशी इन्डस्ट्रिलिस्ट शिरकत करेगे……..

DSC02273

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=EUSEOCSg8wQ&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.