New Delhi (20/12/2021): कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने रेप वाले बयान पर माफी भले ही मांग ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गजब का गुस्सा दिख रहा है। कांग्रेस पार्टी से लेकर अन्य विपक्ष की पार्टियां सोशल मीडिया पर रमेश कुमार को पार्टी से निलंबित करने की मांग कर रहे हैं।
अब बीजेपी की बिहार से सांसद राम देवी ने कहा कि ऐसे विधायक और अध्यक्ष को बीच चौराहे पर बांध कर पूछना चाहिए कि अपनी घर की महिलाओं को इज्जत देते हो या वहाँ भी बेईमान हो।
आपको बतादें कि रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में कहा था, ‘देखिए, एक कहावत है- ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने इस पर कार्रवाई करने की बजाय इस पर हंस दिया।
इससे पहले भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा था कि विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायक का दुष्कर्म पर दिया गया बयान बहुत ही शर्मनाक है। कांग्रेस को महिला सशक्तिकरण की बात करने और ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे से पहले विधायक को बर्खास्त करना चाहिए।
बवाल बढ़ता देख रमेश कुमार ने विधानसभा में अपने विवादित बयान पर माफी भी मांग ली है। माफी मांगते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची हो तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं अपनी दिल की गहराई से माफी मांगता हूं।’ रमेश के माफी मांगने के बाद स्पीकर हेगड़े ने कहा कि रमेश कुमार ने अब माफी मांग ली है और उन्हें अब इस मामले में और ज्यादा नहीं घसीटना चाहिए।
आपको बतादें कि कर्नाटक में विधानसभा का सत्र चल रहा है। यहां कांग्रेस के विधायकों ने कुछ दिन पहले हंगामा किया और मांग की कि सब काम रोककर पहले किसान आंदोलन पर चर्चा हो। इस पर मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने पहले इन्कार किया, लेकिन जब कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे तो कागेरी यह कहते हुए राजी हो गए कि उन्हें यह सब अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन चुप बैठकर इस बहस का आनंद लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष की यह बात सुनकर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार खड़े हो गए और कहा कि जब रेप होना ही है तो इसका मजा लीजिए। जब कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने यह बात कही तब मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष भी इस पर आपत्ति जताते के बजाय हंसने लगे थे।