विजय महोत्सव 2019 का भूमि पूजन समारोह साइट 4 में हुआ संपन्न
ABHISHEK SHARMA / BAIDYANATH HALDER
Greater Noida (08/09/19) : श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित होने वाले विजय महोत्सव 2019 कार्यक्रम का भूमि पूजन जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया। उससे पूर्व विधिवत हवन द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कमेटी के महासचिव विजेंद्र सिंह आर्य ने बताया 29 सितंबर से कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से होगी 30 तारीख से 7 अक्टूबर तक रामलीला का भव्य मंचन , 8 अक्टूबर को रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा ।
कहा कि 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन होगा वही 8 तारीख को दशहरा के दिन रावण मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का सुंदर आतिशबाजी के साथ दहन किया जाएगा रामलीला शुरू होने से पहले 29 तारीख को क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें करीब 500 बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे यहां पर संगीत नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हर वर्ष कराया जाता है पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिया जाएगा उनका कहना है कि अबकी बार श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में 1 दिन और बढ़ा दिया गया है जिसमें भरत मिलाप दिखाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया लीला के साथ-साथ इस वर्ष भी मनोरंजन के लिए झूले व स्टॉलो की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस अवसर पर मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, मुकुल गोयल, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, के के शर्मा, हरेन्द्र भाटी, सुभाष चंदेल,अमित गोयल, कपिल गुप्ता, कुलदीप शर्मा, राकेश सिंघल,ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीचन्द हवलदार ,अतुल जिन्दल,गिरीश जिन्दल, मुकेश शर्मा, रोटरी से ललित खन्ना ,पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र दाढा, पूर्व मंत्री हरीश चंद भाटी, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, रामसरण नागर, मेघराज भाटी, एडवोकेट सुशील भाटी व सेकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.