नोएडा में बाॅर्डर और मैट्रो के बाद बस डिपो पर शुरू हुई रैंडम कोरोना जांच

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने मेट्रो स्टेशन पर भी रैंडम सैंपलिंग शुरू किया गया है। नोएडा के सेक्टर-37 स्थित बोटैनिकल गार्डन व बस डिपो पर जिला गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रेंडम टेस्टिंग जांच की जा रही है।

जिसमें अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें से कोई भी अभी तक पॉजिटिव नहीं पाया गया है। नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली से आने वाले लोगों की शुक्रवार की सुबह से रैंडम जांच शुरू हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि दोपहर के एक बजे तक दो दर्जन से अधिक लोगों की एंटीजन किट से कोरोना रैंडम जांच की गई। जिसमें से अभी तक एक भी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है।

इससे पहले बुधवार को डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर
दिल्ली की ओर से नोएडा आने वाले यात्रियों का रैंडम टेस्ट करवाया गया था। जिसमे 165 लोगों का टेस्ट किया गया था। इनमें से तीन लोग पॉजिटिव मिले थे। गुरुवार को 178 व्यक्तियों की एंटीजन किट से रैंडम जांच की गई थी। जिसमें नौ लोग संक्रमित मिले थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.