नई दिल्ली :— उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक नाबालिक लड़की से कथित तौर पर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने 16 साल की पीड़िता का यौन शोषण किया और फिर उसे घायल अवस्था में अस्पताल के बाहर फेंककर फरार हो गया।
आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। उसी इलाके में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी उसके घर गया और जबरन अपने घर ले आया, जहां उसने लड़की के साथ रेप किया। बाद में आरोपी पीड़िता को एक अस्पताल के बाहर फेंककर फरार हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें अस्पताल से सूचना मिली। लड़की के निजी अंगों में जख्म हैं लेकिन उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के पेट के निचले हिस्से में छह-सात टांके आए हैं और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बाहरी दिल्ली में 12 साल की लड़की के साथ रेप और हमला करके घायल करने का मामला सामने आने के कुछ ही दिन के अंदर नाबालिग से यौन शोषण का यह दूसरा मामला सामने आया है।