नोएडा : सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सहित 6 लोगों पर गैंगरेप का केस दर्ज
ROHIT SHARMA
एक महिला ने सरकारी डॉक्टर, पुरुष स्टाफ नर्स सहित छह लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप करने का केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर नोएडा के सेक्टर 39 थाने में छह आरोपियों को नामजद किया गया है।
आपको बता दे की पीड़िता का आरोप है कि वह जुलाई 2019 में अपने पति का इलाज कराने के लिए नोएडा जिला अस्पताल गई थी। आरोप है कि इलाज के दौरान आरोपी स्टाफ नर्स ने मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह उसे फोन करने लगा था , एक दिन वह पीड़िता की तबियत खराब होने पर उसे दवा देने के बहाने घर आ पहुंचा।
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने दवा में नशीला पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई , उसके बाद उसने दुष्कर्म किया व वीडियो बना लिया। बाद में उसी वीडियो को दिखा ब्लैकमेल करने लगा।
आरोप है कि एक दिन उसे गाजियाबाद बुलाकर वहां भी उसका यौन शोषण किया गया, जिसमें अन्य आरोपी भी शामिल थे। पीड़िता ने उस समय जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पर भी आरोप लगाया।
पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। फिर पीड़िता ने कोर्ट में गुहार लगाई। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।