यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पाॅईट पर चौधरी अजीत सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज राष्ट्रीय लोकदल जिला-गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओ ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पाॅईट पर रालोद के राष्ट्रीय  अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का जोरदार स्वागत किया श्री चौधरी आगरा मे एक सभा को सम्बोधित करने जा रहे थे इस मौके पर उन्होने कहा कि प्रदेष मे किसान, व्यापारी व आम जनता बेहाल है कानून व्यवस्था चोपट है पूरे प्रदेष मे जंगल राज है उन्होने कार्यकर्ताओ से विधान सभा चुनाव की तैयारी मे जुटने को कहा इसी क्रम मे जिला अघ्यक्ष भूपेन्द्र चैघरी ने कहा की जिले के तीनो प्राधिकरणो मे भ्रश्टाचार का बोलबाला है आम जनता भ्रश्टाचारी से परेषान है, आम जनता के हितो की लडाई पार्टी मजबूती से लडेगी। इस मौके पर राश्ट्रीय लोकदल के जिला गौतमबुद्ध नगर प्रभारी श्री ओ0डी0 त्यागी, किसान प्रकोश्ठ के प्रदेष सचिव हरवीर सिंह तालान, किसान प्रकोश्ठ के प्रदेष उपाध्यक्ष षौकत अली चैची, जिला संरक्षकगण दयाराम जाटव व उदयभान मलिक एडवोकेट, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी, सोनू भाटी (मकोडा), नोएडा महानगर युवाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता विनोद राठी, एडवोकेट कृश्णकान्त चैरसिया, इरफान राणा, वेद राठी, याकूव खाॅ सेफी, प्रताप सिंह चैची, नीरज त्यागी, अली मौहम्मद, अयुब खाॅ सेफी आदि मौजूद रहे।

 

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.