नोएडा : सनातन धर्म रामलीला मंचन पर रावण ने किया सीता हरण, प्रभु राम हुए व्याकुल

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा : दिनांक 27 सितंबर 2017 (बुधवार) को श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21ए नोएडा में श्रीराम जी की लीला का मंचन नित्य-प्रतिदिन सुंदर झांकियों एवं टी.बी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा है। श्रीहरि कला मंच के कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे है।

 

 

 

 

 

आज की लीला रावण दरबार, महादेव का भव्य पूजन, रावण का साधु बनकर सीता का हरण, जटायु उद्धार, रामजी का सबरी माता का आश्रम व सबरी का उद्धार, सुग्रीव मित्रता, बाली बध, अशोक वटिका में हनुमान जी का आगमन, अक्षय बध, मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्मासत्र में बाधना, अशोक वाटिका विध्वंस, हनुमान रावण का संवाद, लंका दहन, हनुमान जी रामदल में चुणामणि रामजी को देना इत्यादि लीला दिखायी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.