रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान , कहा – भगोड़े नीरव मोदी को बचाना चाहती है कांग्रेस 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है | रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हर प्रकार से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को बचाने की कोशिश की है |

उन्होंने एक फोटो दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे | रविशंकर प्रसाद ने नीरव मोदी के कांग्रेस लिंक पर खुलासा करते हुए कहा कि खुद राहुल गांधी 2013 में नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे |

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पक्ष में कांग्रेस में शामिल पूर्व जज अभय थिप्से की गवाही पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने ताबड़तोड़ कांग्रेस पर कई आरोप जड़ डाले। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर नीरव को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने नीरव के मामा मेहुल चौकसी को भी मदद पहुंचाई है। बता दें कि पूर्व जज ने लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में अपनी गवाही में कहा कि नीरव पर भारतीय कानून के मुताबिक कोई केस नहीं बनता है।

प्रसाद ने कहा कि अभय थिप्से 13 जून 2018 को कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि थिप्से के पार्टी में शामिल होने के वक्त राहुल गांधी, अशोक गहलोत और अशोक चव्हाण भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘मेरा साफ आरोप है कि रिटायर्ड जज कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं और नीरव मोदी को बचाने की कोशिश की जा रही है।’

दरअसल, थिप्से ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए गवाही में लंदन की अदालत को बताया था कि केंद्रीय जांच ब्यूरो के नीरव पर लगाए गए आरोप भारतीय कानूनों के तहत नहीं टिक पाएंगे। बता दें कि अभय थिप्से 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए थे।

बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘यहां भारत में राहुल गांधी नीरव मोदी को लेकर सरकार से सवाल पूछते हैं दूसरी तरफ राहुल के खास एवं कांग्रेस के अभय थिप्से (पूर्व जज) नीरव मोदी के पक्ष में गवाह बनते हैं। आखिर क्या है जो राहुल नहीं चाहते कि नीरव भारत आए। उस रात पार्टी में राहुल और नीरव में क्या लेन-देन हुई थी?

Leave A Reply

Your email address will not be published.