नोएडा : नए साल पर पार्टी करने की बना रहे हैं योजना तो पढ लें यह खबर, नही तो हो सकती है जेल
Ten News Network
नए साल पर अगर नोएडा ग्रेटर नोएडा में पार्टी करने की तैयारी है तो जरा सोच समझकर तैयारी करें।जिला प्रशासन ने खास आदेश जारी किया है। जनपद गौतम बुद्धनगर के लोगों को अवैध शराब से बचाने के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए हैं।
इन टीमों में प्रशासनिक अधिकारी, आबकारी अधिकारी और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं।ये टीमें आने वाली 2 जनवरी तक काम करेंगी। इनका मकसद है अवैध शराब परोसने और बेचने वाले स्थानों पर छापामारी कर कार्रवाई की जाए। यह जानकारी जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने दी।
जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने साफ आदेश जारी किए हैं कि अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी दुकानों की जांच की जाएगी, इतना ही नहीं बारकोड क्यूआर-कोड की बाकायदा टीम जांच करेगी।
नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने कहा कि शहर के लोग नए साल का जश्न जरूर बनाएं लेकिन सोच समझकर और नियमों का पालन करें और हुड़दंग से बचें। पुलिस को भी इस दौरान हाई अलर्ट पर रखा गया है।
हर थाने को निर्देश दिया गया है कि वह 24 घंटे विशेष निगरानी रखें और जरूरत पड़ने पर छापेमारी भी करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.