नोएडा एयरपोर्ट के पास मकान, दुकान व उद्योग लगाने का अच्छा मौका, प्राधिकरण जल्द लांच करेगा योजना

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पास मकान, दुकान और औद्योगिक इकाई लगाने का एक और मौका मिलने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण फरवरी के पहले सप्ताह में आवासीय भूखंड और फ्लैट की योजना आएगी।

 

29 वर्ग मीटर से 99 वर्ग मीटर तक फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे। औद्योगिक भूखंडों की योजना के साथ व्यावसायिक भूखंडों की योजना भी इसी के साथ आएगी। व्यावसायिक भूखंड बोली के आधार पर दिए जाएंगे।

 

यमुना प्राधिकरण आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंडों की योजना लाने जा रहा है। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। बहुत संभव है कि फरवरी के पहले सप्ताह में यह योजना निकाली जाएगी। प्राधिकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट का आवंटन करेगा।

 

इसमें 29, 54 और 76 वर्ग मीटर के फ्लैट होंगे। इनकी कीमत 11 लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच होगी। ये फ्लैट सेक्टर 22 डी में होंगे। ये सभी फ्लैट रेडी टू मूव है। 29 व 54 मीटर के फ्लैट चार मंजिला होंगे, जबकि 76 मीटर के फ्लैट 16 मंजिले होंगे।

 

इसके साथ ही यमुना प्राधिकरण ने 60 वर्ग मीटर, 90, 120, 300, 500 और 1000 वर्ग मीटर के भूखंड लाने की तैयारी की है। 60 वर्ग मीटर, 90 व 120 वर्ग मीटर के करीब 1200 भूखंड हैं। ये भूखंड सेक्टर-18 में है और योजना में करीब 2000 भूखंड हैं। लाटरी के जरिये भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.