सफल वरिष्ठ अधिकारी रॉबिन हिबु, प्रिन्स धवन, पड़ी ततुंग ने हेल्पिंग हैंड – एएलएस वेबिनार में सिविल सेवा अभ्यर्थियों में भरा उत्साह

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 जनवरी 2022): सिविल सेवा की तैयारी के लिए उत्कृष्ट संस्थान एएलएस ने छात्रों के लिए दिया है एक सुनहरा अवसर, जो छात्र एएलएस द्वारा आयोजित जाँच परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं उन्हें उनके रैंक के हिसाब से दिया जाएगा छात्रवृत्ति।

इसी बाबत हेल्पिंग हैंड – एएलएस द्वारा आयोजित वेबिनार कई सफल हस्तियों ने रखें अपने विचार साथ ही बच्चों के साथ साझा किया सफलता के मूल मंत्र।

सोशल मीडिया से बनाए दूरी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के तौर पर भाग लेते हुए आयकर विभाग में जॉइंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ ऊर्जस्वित अधिकारी पड़ी ततुंग ने छात्रों से कहा कि यह आपके लिए एक बेहद महत्वपूर्ण अवसर है की एएलएस संस्था द्वारा ऊर्जावान छात्रों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है, और मैं संस्थान का छात्र होने के नाते आपको यह बात दावे के साथ कह सकता हूँ कि इनके पढ़ाने एवं समझाने का गुणवत्ता काफी शानदार है।सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आपका स्वयं पर विश्वास अति आवश्यक है।साथ ही उन्होंने कहा कि यूपीएससी सभी पृष्ठभूमि के छात्रों को लिए एकसमान अवसर प्रदान करती है।आप कभी ये नही सोचे कि आप आईआईटियन नही है ,नही आप तैयारी शुरू करें। यूपीएससी सबके लिए एकसमान अवसर प्रदान करती है।आगे उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब आप किसी चीज को पाने की सच्ची इच्छा करते हैं तो पूरी कायनात आपको उसे पाने में आपकी मदद करती है।आगे उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए आपकी निरन्तरता और अनुशासन अति आवश्यक, साथ ही स्वास्थ का ध्यान अवश्य रखें।नियमित रूप से अध्यन करते रहें,साथ ही उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया से दूरी बनाने को कहा।

पढ़ाई के उम्र में लोगों को प्रेम हो जाता है

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित स्पेशल पुलिस कमिश्नर दिल्ली, प्रतिष्ठित अधिकारी रोबिन हिबु ने छात्रों से बात करते हुए कहा कि “यह समय आपके लिए और आपके जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है।इस उम्र में कई समस्याएं आती है ,लोगो को इसी उम्र में प्यार हो जाता है, हलाकि मैं प्यार का विरोधी नही हूँ लेकिन इस उम्र में यदि आप प्रेम करोगे तो फिर आप अपने लक्ष्य से दिग्भ्रमित होते हैं।यह समय आपके पढ़ने का है, साथ ही उन्होंने छात्रों को कहा कि अपने कमरे का वातावरण पूर्णतः सामान्य एवं सकारात्मक रखें ,2-3 वर्षों तक स्वयं को एकांतचित रखें।यह 3 वर्ष ही है आपके पास जिसमें आप कुछ कर सकते हैं, अन्यथा फिर आपसे जूनियर छात्र आ जाएंगे और आप पीछे रह जाएंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि पर ना सोचें बल्कि प्रसन्न रहें और आपको ये छात्रवृत्ति का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर मिला है, इसका लाभ उठाएं।उन्होंने कहा कि आज लोग उदाहरण के रूप में मेरा नाम लेते हैं, लेकिन इसके पीछे मेरे वर्षों की तपस्या और संघर्ष हैं तब जाकर मैं आज यँहा पर बैठा हूँ।

सिविल सेवा की तैयारी आपके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती है

कार्यक्रम में अतिथि एवं वक्ता के तौर पर अपनी बात रखते हुए एएलएस संस्था के निदेशक मनीष गौतम ने कहा कि यह एक अवसर है सभी छात्रों के लिए और आपको बस एक फॉर्म भरकर जमा करना है, फिर उसके बाद आपको परीक्षा देना है और आपको प्राप्त रैंक के अनुरूप छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।आगे उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा महसूस किया है कि यदि सिविल सेवा अभ्यर्थी हैं तो या तो आप सिविल सेवा में चयनित होंगे, या आप किसी राज्य सरकार में चयनित होंगे और यदि आप कँही चयनित नही होते हैं तो निश्चित रूप से आप अपने जीवन में सफल होंगे।आगे उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि देश के सभी ग्रेजुएट्स को कम से कम एक बार सिविल सेवा का तैयारी अवश्य करना चाहिए क्योंकि यह आपको निजी रूप से समृद्ध होने में मदद करता है।आप केवल इतिहास, भूगोल अर्थशास्त्र को पढ़ते नही है बल्कि वह आपके व्यक्तित्व निर्माण में समाहित होता है।आपके सोचने का तरीका, आपके बोलने का तरीका, किसी चीज को संचालित करने का तरीका,जीवन के चुनौतियों का सामना करने और उसके समाधान करने का तरीका सबकुछ आपके व्यक्तित्व निर्माण का हिस्सा है।आगे उन्होंने कहा कि यदि आप मुझसे एक पंक्ति में पूछें कि यूपीएससी आपसे क्या चाहती है तो मैं कहूंगा की यूपीएससी आपमें केवल दो चीजें देखना चाहती है।पहला कि आप भारत को कितने अच्छे से जानते हैं ? और दूसरा कि आप स्वयं को कितना और कैसे जानते हैं?आगे उन्होंने कहा कि मैं बस आपको यही कहना चाहूंगा कि अवसर खुद चलकर आपतक जा रही है।

सफलता का कोई शॉर्टकट्स नही होता

कार्यक्रम में अतिथि एवं वक्ता के तौर पर उपस्थित स्पेशल कमिश्नर व्यपार एवं कर विभाग GNCT नई दिल्ली, प्रिन्स धवन ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि सिविल सेवा का परीक्षा केवल एक सामान्य परीक्षा नही है, सामान्यतः परीक्षाओं के बाद आपको कुछ अंक मिलते हैं, और फिर आप आगे बढ़ते हैं सेमिस्टर आदि में पर यूपीएससी आपको एग्जाम के बाद नौकरी देती है, और एक ऐसी नौकरी जिसके आपके जीवन में चीजें बदल जाती है। आगे उन्होंने कहा कि आपके जीवन में सबसे पहले एक लक्ष्य एक उद्देश्य होना चाहिए।और जब इसकी यात्रा शुरू करते हैं तब निश्चित रूप से आपमें इसे प्राप्त करने की जिजीविषा और धैर्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप अधिक से अधिक समय अपने किताबों के साथ बिताएं और एक बात समझ लें कि सफलता का कोई शॉर्टकट्स नही होता है।हो सकता है कुछ लोग कम समय में सफलता प्राप्त कर गए हों लेकिन उसमें सफलता का कोई गारंटी नहीं है।आप अपने आप को जानिए कि कौन सा समय आपके पढ़ने के लिए ठीक है,अपने मजबूती और अपनी खामियों को जानिए।यदि आप अपने कमियों को जान लेंगे तो आपके लिए चीजें आसान हो जाएगी। कुछ दिन ऐसे होते हैं जब हमारी पढ़ाई अच्छी नही हो पाती है तो कुछ दिन हम काफी सन्तुष्ट होते हैं कि हमने अच्छा काम किया है।अंत में उन्होंने कहा कि आप हमेशा अपने लक्ष्यों को अपने सामने रखें, जिनका व्यक्तित्व आपको प्रोत्साहित करें उनको हमेशा याद रखें और नियमित अध्यन करते रहें सफलता का एकमात्र यही सूत्र है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.