रोटरी क्लब ग्रीन ने किया पौधरोपण अभियान शुरू
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI अाज ग्रेटर नोएडा के साइट 4 के सेन्ट्रल पार्क में रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा पौधा रोपण किया गया इसमें रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के सहयोग भी रहा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने बताया आज के कार्यकम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीओ द्विती अजय चौधरी और डिस्ट्रिक टीम रोटरी क्लब के विनोद गोयल ने पौधा रोपण किया । इस मौके पर सीओ अजय चौधरी ने सभी क्षेत्रवासियों से पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए एक -एक पौधा लगाने की अपील की। रोटरी क्लब के सैकेट्री विनोद कसाना ने बताया की रोटरी क्लब द्वारा आज शुभारम्भ के दिन 200 पौधे लगाए गये हे । पौधों की देखरेख व खाद पानी की सुचारू व्यवस्था बनाई गयी है ।विनोद कसाना ने बताया कि पौधों की व्यवस्था ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की गई। प्रधिकरण का सहयोग सराहनीय रहेगा । ओर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब का जुलाई महीने में 500 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। क्लब के कोक्षाध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि आज नीम जामुन, आम, कदम, शिसम , अल्स्टोनिया अशोक, बरगद व अन्य फलदार और छाया दार पौधे लगाये गये ।इस अवसर पर क्लब के मनोज गर्ग, मंजीत सिंह, मुकेश शर्मा, सौरभ बंसल ,सर्वेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राकेश सिंघल, शिवकुमार आर्य, एम.पी सिंह, गुरुचरण सिंह, प्रवीण गर्ग , पवन बंसल, विजेंद्र भाटी, दीपक त्रिखा, कमल बंसल, प्रीति अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, अमित गर्ग, अमित गोयल, गिरीश जिंदल, अमित राठी, नरेंद्र यादव, विकास गोयल, बीएम गोयल, एम.एल गुप्ता, विनय गुप्ता आदि रोटेरियन ने सहयोग किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के महाचिव विजेंद्र आर्य , श्यामवीर भाटी, वीरेश आर्य, कुलदीप शर्मा व अन्य लोगो का भी सहयोग मिला।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.