नोएडा में चैकिंग के दौरान 1 करोड़ 37 लाख रुपए कैश वैन से हुए बरामद, पुलिस जांच में जुटी
Talib Khan
NOIDA, (14/3/2019): नोएडा फेस थ्री पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी तादात में कैश बरामद किया है। सीएमएस की एक वैन से 1,37,33,500 रुपय किए गए बरामद।
दरअसल आज फेस 3 थाना क्षेत्र बहलोलपुर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक सीएमएस कैश वैन को रोका, जिसमें 2 लोग मौजूद थे। छानबीन के दौरान पुलिस को वैन में से 1 करोड़ 37 लाख 33 हज़ार रुपए बरामद हुए। जब पुलिस ने दोनो मजुद लोगो से उन पैसों के बारे में पूछा तो वो कुछ जवाब नहीं दे पाए।
जिसके बाद पुलिस ने दोनो लोगो को वैन समीत हिरासत में ले लिया है और थाना फेस 3 में ले गए। पुलिस ने संभंधित अधिकारियों को सूचना दी है। इंकंटेक्स की टीम थाना फेस 3 के लिए रवाना भी हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ जब सीएमएस ब्रांच मैनेजर को पता लगा तो वो तुरंत थाना पहुंचे और कार्यवाही की।
उनका कहना है कि “सारे काग़ज़ात सबकुछ मौजूद है, कैश एटीएम में डालना है जिसकी वजह से इस वैन में इतना कैश मौजूद है, पुलिस अपनी कार्यवाही कर सकती है”।
वहीं एसएसपी वैभव कृष्ण का केहना है कि “इतनी रकम चुनावों के वक़्त पर मिलना शक पैदा करती है। मामले की जांच पुलीस कर रही है। इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया है, जल्दी ही सबकुछ सामने आ जाएगा, की कैश किसका है और कहा जा रहा था”।