Rss trying to impose its ideology on students of the nation we wont let that happen: Rahul Gandhi.
Video [youtube https://www.youtube.com/watch?v=f0FEGpz-G_o&w=420&h=315]
रिपोर्ट अनुपम गौतम
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जेएनयू विवाद पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मुलाकात में राहुल ने जेएनयू विवाद और देश के विभिन्न हिस्सों में कथित तौर पर छात्रों को निशाना बनाये जाने के मुद्दे को उठाया। राहुल गांधी ने बातचीत में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश भर में छात्रों की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है। राहुल ने कहा ‘देशप्रेम मेरे खून में है। मेरे परिवार ने इस देश के लिए बार बार कुर्बानी दी है। अगर किसी ने इस देश के खिलाफ कुछ बोला है तो उसे कानून के मुताबिक सज़ा मिलनी चाहिए।’ लेकिन इसके साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि ‘सरकार का काम संस्थानों को बंद करना या खत्म करना नहीं है।’
आरएसएस पर निशाना ,राहुल ने कहा कि पूरे देश पर एक तरह की विचारधारा को थोपने की कोशिश की जा रही है। जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है उसे कुचल दिया जाता है। रोहित वेमुला के साथ भी यही हुआ, उसने अपनी बात रखी तो उसे दबा दिया गया। छात्रों के सपने और विश्वास से ही यह देश आगे बढ़ सकता है, फल फूल सकता है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली में ‘जंगल राज’ आ गया है। अदालत परिसर में वकीलों ने जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार और कुछ पत्रकारों पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी को तत्काल हटाने की मांग की थी। पटियाला हाउस अदालत में हुए हमलों की निंदा की।
Comments are closed.