ट्रेन से दिल्ली लौटने वालों के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किए नियम, इस प्रक्रिया का करना होगा पालन

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– ट्रेन से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किए हैं | एसओपी के मुताबिक भारतीय रेलवे के नोडल ऑफिसर एक दिन पहले यात्री के इलाके के डिप्टी कमिश्नर को जानकारी देंगे जिससे कि स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था की जा सके |

भारतीय रेलवे यह सुनिश्चित करेगी कि बिना लक्षण वाले यात्री ही रेल में यात्रा करें. रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रेलवे की जिम्मेदारी होगी |

रेलवे अपने यहां अलग से स्क्रीनिंग काउंटर लगाए, पर्याप्त संख्या में स्क्रीनिंग काउंटर की व्यवस्था की जाए यह देखते हुए कि कितने यात्री आ रहे हैं. रेलवे सुनिश्चित करें कि यात्रियों को अलग-अलग समय पर ट्रेन या स्टेशन से निकले जिससे भीड़ ना हो जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. रेलवे एक वेटिंग एरिया का भी प्रबंध करे |

जिन इलाकों के यात्री आ रहे हैं उनके डिप्टी कमिश्नर मुख्य जिला मेडिकल ऑफिसर यानी सीडीएमओ के साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम मौजूद हो. डीजीएसएस मेडिकल टीम को पीपीई किट्स और थर्मल गन आदि देंगे |

ऐसे सभी यात्री जिनको कोई लक्षण नहीं है वह सब अपने घर जा सकते हैं (ये सुनिश्चित करना होगा). सभी लोगों से कहा जाएगा कि अगर संभव हो तो आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें |

जो भी यात्री हल्के लक्षण वाले पाए जाएंगे उनको उनके घर में क्वॉरेंटाइन करने के बारे में बताया जाएगा और निर्देश दिए जाएंगे. जिन यात्रियों को लक्षण होंगे उनके लिए स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल जैसे की टेस्टिंग और क्वॉरेंटाइन जैसे स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर लागू होंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.