शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे जिला टायक्वोंडो गेम्स में ओवर आल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर ग्रेनो के रयान इंटरनेशनल स्कूल ने किया कब्ज़ा

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नॉएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में जिला टायक्वोंडो संघ गौतम बुद्ध नगर द्वारा आयोजित गौतम बुद्ध नगर गेम्स टायक्वोंडो चैंपियनशिप में जिला के स्कूल एवम क्लब से कुल 250 छात्र छात्राओं ने अपना सहभागिता दिया।  एक दिवसीय इस प्रतियोगिता मई सबसे ज्यादा 25 स्वर्ण पदक ए 27 रजत पदक ए और 14 काश्य पदक जीतकर रयान इंटरनेशनल स्कूल ए ग्रेटर नॉएडा ने ओवर आल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।  वही रयान इंटरनेशनल स्कूल के रिजवान अहमद को उसनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पड़ टूरनामेंट का  बेस्ट फाइटर अवाक अवार्ड दिया गया। पदक जितने बाले खेलाड़ी का नाम इस प्रकार है स्वर्ण पदक .निशांत त्यागीए कुंदन पाल ए देव भाटी ए पर्णिका वर्माए सुरभि भाटी ए तरीका रस्तोगी ए आंशिक शर्माए नामित मावी ए अभिनव बशिष्ठ ए जॉन आर्यनए शौर्य प्रताप सिंह ए अमन टक्कर ए उदित कुमारए अखिल बैंसला ए हर्ष टिक्कू ए मनीष भाटी ए मनप्रीत नागर ए युगांश नागर ए हतीसा ए श्रेष्ठ भरद्वाज ए पार्थ उपाध्याय ए शिवा ए पार्थ भारद्वाज। रजत पदक . वैष्णवी ए अर्शिया ए रश्मि ए अर्चित नागर ए इलमाए निर्जरा ए निधि ए करण ए अंश ए सौरव गुप्ता ए आशुतोषए आरव ए आकाश कांडपाल ए अर्क ए सक्षमए अहमेर ए तंज़िन ए विनीत ए मकशूद ए शशांक सिंह ए यश वोहरा ए अनन्या।  काश्य पदक विजेता . जाग्रति ए तनुश्रीए तरुण ए सत्यमए मैक्सिम ए प्रांजल ए ऋषभ नागर ए रुद्रांश ए सुवीर ए अर्चित ए धैर्य राज ए भव्य वत्स ए संभव।  इन सभी विजेताओं को पदक एवं ट्रॉफी देकर जिला ताइकवांडो संघ ए गौतम बुद्ध नगर के चेयरमैन श्री सुशिल भरद्वाज एवं अध्यक्ष श्री संजय बाली ने उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन किया। उन्होंने कहा बहुत जल्द जिला ताइकवांडो संघ गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नॉएडा में राष्ट्रीय अस्तर के ताइकवांडो प्रतियोगिता का आयोजन करेगा जिस से देश में इस खेल  को नया आयाम मिलेगा।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.