नॉएडा में ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन, ज़िलाधिकारी ने किया उद्घाटन।
Talib Khan / Rahul Jha
Noida, (28/12/2018): नॉएडा के सेक्टर 29 में स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सेलस टैक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने ब्लड डोनेशन केम्प लगाकर किया ब्लड डोनेट।
इस कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी समेत सीएम्ओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी उपस्तिथि दी।
इस कार्यक्रम की शुरुआत डीएम, बीएन सिंह, ने फीता काटकर की।
वही विभाग में कार्यरत 500 अधिकारीयो में से लगभग 80 प्रतिशत लोगों ने इस ब्लड डोनेशन में हिस्सा लिया।
डी एम्, बी एन सिंह ने इस कार्यक्रम पर मीडिया से सम्बोधित होते हुए कहा की :
“नोएडा में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का बोहत ही व्यापक स्तर के साथ स्वागतपूर्ण आयोजन किया गे है।
मैं अन्य विभागों से भी एक एसे ही कार्यक्रम करने अपील करना चाहता हु”।
नॉएडा में इस तरह का पहले ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है। इस ब्लड डोनेशन कैंप से नॉएडा के ब्लड बैंक में इज़ाफ़ा होगा और कई लोगो की जान बच सकेगी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.