समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान को मुस्लिम नेताओं ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नोएडाः- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज  मुस्लिम नेताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान को फूल माला पहनाकर एवं शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान ने सभी का धन्यवाद करते कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाई को छू रहा है और प्रदेश सरकार आमजन के विकास के निरंतर कार्य कर रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेगी और कहा कि विरोधी पार्टियां प्रदेश सरकार की विकास की नीतियों से घबराकर विकास से मुद्दे से हटकर जाति एवं सम्प्रदाय की राजनीति कर रही है और अपने राजनैतिक हित की लिए जनता को आपस में लड़ना चाहती है। ऐसे में हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है और पार्टी हाईकमान द्वारा दादरी विधानसभा क्षेत्र से विक्रम भाटी को उम्मीदवार बनाया गया है, ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को उनको जीत सुनिश्चित करने के लिए मेहनत करनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद यादव, लोकमन प्रधान, हाजी ननका, उधम पण्डित, नवीन भाटी, वीरेन्द्र प्रधान, इमरान मलिक, अनूप तिवारी, शहीद प्रधान, अमित चैहान, ईदू मलिक, मोहित शर्मा, शहीद सिद्दकी, सोनू पंडित, अखलाक अब्बासी, हरेन्द्र यादव, सुमित चपराना आदि मौजूद रहे।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.