नोएडा : अप्रैल 2021 में शुरू हो जाएगा सैमसंग मोबाइल डिस्प्ले प्लांट
Ten News Network
सैमसंग नोएडा में मोबाइल डिस्प्ले प्लांट लगाने के लिए 5,000 करोड रुपए का निवेश करने जा रही है। कंपनी का एक्सपोर्ट यूनिट फरवरी अंत तक तैयार हो जाएगा और अप्रैल में उत्पादन करना शुरू कर देगा। चीन से भारत में उत्पादन ट्रांसफर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सैमसंग को प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव भी देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है मोबाइल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग मैं प्रोडक्शन लेकर इंसेंटिव स्कीम के तहत ढेरों कंपनियां भारत में उत्पादन बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।
कोरियन कंपनी सैमसंग भारत में मोबाइल डिस्प्ले प्लांट लगाने जा रही है। कंपनी इसके लिए 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी का यह यूनिट पूरी तरह से एक्सपोर्ट ओरिएंटेड होगा।
फरवरी अंत तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और इसके अप्रैल 2021 से कमर्शियल उत्पादन शुरू होने उम्मीद है। उत्तर प्रदेश सरकार कंपनी को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव भी देगी। उत्तर प्रदेश सरकार कंपनी को स्टांप ड्यूटी में राहत देगी तो केंद्र सरकार प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव स्कीम के तहत 460 करोड रुपए उपलब्ध कराएगी।
सैमसंग करीब अपने मोबाइल डिस्प्ले का 70 फीसदी उत्पादन कोरिया, चीन और वियतनाम में करता है। इस निवेश के बाद कंपनी का यह तीसरा सबसे बड़ा प्लांट होगा। इससे पहले कंपनी ग्रेटर नोएडा में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के लिए करीब ₹5000 का निवेश कर चुकी है।