अहंकारी रावण की लंका का हनुमान ने किया दहन , राक्षसों में मचा हाहाकार
Lokesh Goswami Ten News
नोएडा शहर में चल रही रामलीलाओं में बुधवार को हुनमान रावण संवाद , लंका दहन मुख्य आकर्षण केंद्र रहा । आपको बता दे नोएडा के स्टेडियम में चल रही श्री सनातन धर्म समिति की रामलीला में रामजी का शबरी का आश्रम व शबरी उद्धार, श्रीराम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, अशोक वाटिका में हनुमान जी का आगमन, अक्षय वध, मेघनाथ द्वारा हनुमानजी को ब्रह्मास्त्र में बांधना, हनुमान रावण संवाद व हनुमान द्वारा लंका दहन की लीला दिखाई गई ।
साथ ही इस कार्यक्रम में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन , पीयूष द्विवेदी , मुख्य यजमान राजेश गुप्ता , टीएन गोविल आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।