बीटा 1 के कम्युनिटी सेंटर मे संगत-पंगत में ब्लड डोनेट करते सेक्टर वासी

Galgotias Ad
  • GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI संगत-पंगत के सौजन्य से  आयोजित रक्तदान व  नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर में उमड़ी भीड़ 3ग्रेटर नोएड़ा : रविवार को  संगत-पंगत के सौजन्य से  शहर के बीटा-1 स्थित सामुदायिक केंद्र में  रक्तदान शिविर रोटरी ब्लड बैंक  और  नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर कैलाश अस्पताल के सहयोग से आयोजित  किया गया । इसे पहले  संगत पंगत के संरक्षक  और भाजपा सांसद  श्री आर के सिन्हा ने शिविर का उद्घाटन किया।  इस मौके पर उन्होंने  श्री आर.के. सिन्हा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजक टीम को बधाई  दी।  शिविर को सफल बनाने में  आरडब्लूए बीटा 1 , एक्टिव सिटिज़न टीम, सांगत-पंगत महिला स्वालम्बन टीम का विशेष सहयोग रहा।  रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। वहीँ स्वास्थ जांच शिविर में कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नि:शुल्क परामर्श दिया।  विशेषज्ञों में जनरल फिजिशियन, दन्त रोग , नेत्र रोग, स्त्री रोग , ऑडियोलॉजिस्ट शामिल थे।  इसके अलावा   हाईट, वजन, शुगर, हेमोग्लोबिन, रक्तचाप आदि के जांच किए गए। लगभग 200 लोगों ने स्वास्थ जांच शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान संगत-पंगत द्वारा चलाये जा रहे मिशन स्वालम्बन  के तहत महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य उत्पाद का स्टॉल लगाया गया।  उत्पादों को लोगों द्वारा काफी सराहा गया।इस मौके पर पर संगत-पंगत के मेडिकल सेल एवं महिला सशक्तिकरण  स्वालम्बन सेवा टीम  की राष्ट्रीय संयोजिका  डॉ. रेनू वर्मा ने बताया आने वाले समय में संगत-पंगत की ओर से  जुलाई से सितम्बर महीना तक भारत के विभिन्न  महानगरों  में भी शीघ्र ही रक्दान और नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर डॉ. रेणु वर्मा, डॉ. अतुल  वर्मा, संजय श्रीवास्तव “नौटी”, निति श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, शैलेंदर श्रीवास्तव, रोहित प्रियदर्शन,  अरविन्द श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, हरेन्द्र भाटी आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.