एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 20 सितंबर को जारी करेगी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Rohit Sharma New Delhi :

नई दिल्ली में आज एसबीआई लाइफ  इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष अभिजीत गुलानिकर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड  20 सितंबर 2017 को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लेकर आ रही है |

कंपनी द्वारा 10रूपये  सममूल्य (“इकिवटी शेयर”) के 120000000 इकिवटी शेयरों की पेशकश की जाएगी | इसमें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आठ करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री और बीएनपी परिबास कार्डिफ एस.ए द्धारा चार करोड़ इक्विटी शेयर को बिक्री शामिल है | नई दिल्ली में आज एसबीआई लाइफ  इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष अभिजीत गुलानिकर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड  20 सितंबर 2017 को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लेकर आ रही है | कंपनी द्वारा 10रूपये  सममूल्य (“इकिवटी शेयर”) के 120000000 इकिवटी शेयरों की पेशकश की जाएगी | इसमें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आठ करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री और बीएनपी परिबास कार्डिफ एस.ए द्धारा चार करोड़ इक्विटी शेयर को बिक्री शामिल है |
साथ ही इसमें योग्य कर्मचारियों द्वारा 68 रूपये की छूट पर खरीदारी के लिए 20 लाख इकिवटी शेयर तक का आरक्षण भी शामिल है । साथ ही स्टेट बैंक शेयरधारकों द्वारा खरीदारी के लिए 1 करोड़ 20 लाख इकिवटी शेयर तक का आरक्षण भी सम्मिलित है। इस निर्गम  में 12 प्रतिशत निर्गम – पश्चात चुकता इकिवटी शेयर पूंजी और नेट ऑफर में 10.60 प्रतिशत निर्गम – पश्चात चुकता इकिवटी शेयर पूंजी शामिल होगी।
इस निर्गम के लिए प्राइस बैंड 685 रुपये से 700 रूपये प्रति इकिवटी शेयर तय किया गया है। योग्य कर्मचारियों को निर्गम की कीमत पर 68 रूपये प्रति इकिवटी शेयर की छूट दी जायेगी । बिड्स न्यूनतम 21 इकिवटी शेयरों एवं उसके बाद 21 इकिवटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती है। बिड/ निर्गम बंद होने की तारीख शुक्रवार 22 सितम्बर 2017 है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.