आईटीएस गाजियाबाद में द्वितीय वार्षिक टेक्निकल एवं मैनेजमेंट यूजी फेस्ट “टेक्नोवेशन एंड बिज़ फिएस्टा-2020 का आयोजन

TEN NEWS NETWORK

Galgotias Ad

Noida : आईटीएस (यू जी कैंपस) मोहन नगर में 29 से 31 जनवरी 2020 तक (तीन दिवसीय) द्वितीय वार्षिक टेक्निकल एवं मैनेजमेंट -यू० जी० फेस्ट “टेक्नोवेशन एंड बिज़ फिएस्टा-2020” का आयोजन किया गया। इस टेक्निकल एवं मैनेजमेंट-फेस्ट  का उददेश्य आईटीएस स्नातक परिसर के बीसीए तथा बीबीए के छात्रों को एक सार्थक मच उपलब्ध कराना था जहां वे अपनी प्रतिभा, कल्पनाशीलता, सैद्धान्तिक ज्ञान तथा अनुप्रयोगों के प्रदर्शन के साथ-साथ आपस में मिलकर एक दूसरे की गतिविधियाँ को जाने तथा आपसी समझ विकसित कर सके।

समारोह का औपचारिक उद्घाटन आईटीएस समूह के वाइस चेयरमैन अर्पित चढ़ढा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनोज मित्तल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० राजेश मोहन राय, आई0 टी0 एस0 के निदेशक (पी0आर0) सुरेंदर सूद, आई०टी० एस० मोहन नगर (यू० जी० कैंपस)  के निदेशक, डा0 सुनील कुमार पांडेय एवं आईटीएस (यू० जी० कैंपस)  की वाइस प्रिंसिपल प्रो नैन्सी शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया।

समाहरोह के प्रथम दिन मुख्य अतिथि मनोज मित्तल ने छात्रों को सबाधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास अत्यन्त सराहनीय है इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को आज के तेजी से बदलते तकनिकी वातावरण में अपडेट रहने की सलाह देते हुए शुभकामनायें दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये अति आवश्यक है।

इसके पश्चात् विशिष्ट अत्तिथि डॉ० राजेश मोहन राय ने छात्रों से विजडम, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, मैनेजमेंट तथा लीडरशिप जैसे विषयों पर बात की और कहा कि वो अपनी रियल लीडरशिप सुनिश्चित करें, अपनी खूबियों को पहचाने और उन पर काम करते हुए आगे बढ़ें ।
इस समारोह में छात्रों के बीच मुख्य आकर्षण रहे जाने माने बॉलीवुड एक्टर व् कॉमेडियन संजय मिश्रा , बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा तथा हाल ही में रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म कांचली के निर्देशक दैदिप्य जोशी जिन्होंने छात्रों के साथ खुलकर संवाद किया और छात्रों ने बढ चढ़कर भाग लिया।

इस सत्र में छात्रों ने कॉमेडियन संजय मिश्रा तथा एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा से अपने करियर एवं फिल्म इन्डस्ट्री से सम्बंधित प्रश्न पुछे जिसका उन्होंने विस्तार से उत्तर दिया । एक्टर व कॉमेडियन संजय मिश्रा के फ़िल्मी डायलॉग एवं छात्रों की तालियों से कालिज का चाणक्य सभागार गूँज उठा।
इसके पश्चात कांचली फिल्म के निर्देशक दैदिप्य जोशी, एक्टर संजय मिश्रा एवं एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने संकाय सदस्यों के साथ संवाद किया और उन्होंने छात्रों के भविष्य के लिए संस्था द्वारा किय जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम के तीसरे दिन अपराहन पुरस्कार वितरण समारोह्न का आयोजन किया गया। इस सत्र के मुख्य अतिथि अर्पित चड्ढा, आईo टीo एस० समूह के वाईस चेयरमैन थे।  पुरस्कार वितरण से पूर्व अर्पित चड्ढा ने अपने संबोधन में छात्रों द्वारा इस प्रतियोगिता में भारी संख्या में भाग लेने पर संतोष व्यक्त किया और छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों के साथ चर्चा की और उनसे प्रतियोगिता से जुड़े अनुभव पूछे। छात्रों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि सफलता का एक मात्र मंत्र एकाग्र चित, द्रढनिश्चय एवं समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये प्रयास करना है।

आई0टी0एस0 समूहू के निदेशक (पी०आर०) सुरेंदर सूद ने इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि आज जिस प्रकार के शोध एवं विकास चल रहे हैं उनको समझने एवं उन एर केन्द्रित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

तीन दिन चले इस समारोह में कुल 29 प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया। जिसमें सी प्रोग्रामिंग, जावा प्रोगामिग, पोस्टर प्रजेन्टेशन, सुडौकू, लैन गेमिंग, प्रोजेक्ट प्रपोजल, वेब पेज डिजाइनिंग, आई0 टी0 क्विज, वीड़ियोगफी आदि सम्मिलित है। इनमे से कुछ प्रमुख प्रतियोगिताओं जैसे “बार्टर पजल” में प्रथम विजेता टीम – भूमिका, आफताब , पंकज, विकास; द्वितीय विजेता टीम – गर्व, प्रशांत, रोहन, भावयांश, एवं तृतीय विजेता टीम – आकाश, शिवम्, पर्णिका, आशीष रही ।

“मार्किट वाच”  में  चिराग सिंघल प्रथम, भूमिका अग्रवाल द्वितीय एवं आकाश निर्वाण तृतीय स्थान पर रहे। “ट्रेजर हंट” में प्रथम विजेता टीम – अमन, अरविन्द, विकास गुप्ता, नम्रता, द्वितीय विजेता टीम – मुस्कान सिंघल, मुस्कान लूथरा, पूजा, चिराग एवं तृतीय विजेता टीम – करण, मोहित, पीयूष, तुषार रही ।

“मैनेजमेंट क्विज” में – प्रथम विजेता टीम – सचिन, दीपा, अरुणिमा, द्वितीय विजेता टीम – कुलभूषण, शिवांगी गौर, शिवांगी सिंह ; तृतीय विजेता टीम – दीक्षा, इशिका, हेमलता रही। “ब्लाइंड कोड़िंग”  में – स्वप्नील सेन प्रथम ,  राहुल अग्रवाल द्वितीय एवं राहुल दत्ता तृतीय स्थान पर रहे। रात भर चली 12 घंटे की “ओवरनाइट प्रोग्रामिंग” में – रजत सिंह प्रथम, राहुल दत्ता द्वितीय  एवं स्वप्नील सेन तृतीय स्थान पर रहे।

“आई० टी० क्विज” में –  प्रथम विजेता टीम  – आकांशा, जिज्ञासा ; द्वितीय विजेता टीम – रितिक माहेश्वरी, यश शर्मा एवं तृतीय विजेता टीम – विशाल देव, रिशान्त कश्यप रही । “फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट” में मानवी शर्मा प्रथम,  अभिनन्दन लाहोरी द्वितीय  एवं वैभव मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे।
तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में बी० बी० ए० पाठ्यक्रम से बी० बी० ए० द्वितीय वर्ष एवं   बी० सी० ए० पाठ्यक्रम से बी० सी० ए० द्वितीय वर्ष ने “ओवरआल ट्रॉफी” जीती । इस समारोह में विजेता टीमों एवं प्रतियोगियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

सभी विजेताओं को आईo टीo एस० (यू० जी० कैंपस) के निर्देशक डा० सुनील कुमार पांडेय एवं वाईस प्रिंसिपल प्रो० नैंसी शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी और  इस उत्सव की आयोजन सामिति के सदस्यों डा० संदीप गर्ग एवं डा० ताजिन आलम, प्रो० नीरज जैन, प्रो० योगिता चौहान एवं छात्रों के योगदान की प्रसंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन छात्रों को आपस में टीम भावना, आयोजन की बारीकियाँ तथा संवाद के साथ-साथ आपस में एक दूसरे को समझने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र एंवं संकाय सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.